Blogger पे ब्लॉग कैसे बनाये । How to create a blog on Blogger

नमस्ते, आपका इस हिन्दीयनलॉग में फिर से स्वागत हैं। पिछले पोस्ट मे आपने ये जाना था की ब्लॉग क्या होता हैं और कुछ वेबसाइट्स के बारे में जाना था जो आपको ब्लॉग बनाने का प्लेटफॉर्म देते हैं।
इस पोस्ट मे हम ये जानेंगे की ब्लॉगर Blogger.com, इस नामांकित वेब्साइट पर ब्लॉग रेजिस्टर करे।


तो बिना समय गवाए हम शुरू करते है की ब्लॉगर पे ब्लॉग कैसे बनाये ।

सबसे पहले आपको करना क्या हैं, की blogger.com पे जाएं और अपने जीमेल (gmail) अकाउंट से लॉग इन करे।

इसके बाद आपको बाई तरफ new Blog लिखा हुआ दिखेगा, बस वहां पर क्लिक करें। 

अब आपके स्क्रीन पर आपको कहा जायेगा की अपने ब्लॉग का नाम, अड्रेस और थीम डालिये। आप अपने मन से नाम डालिये और थीम सेलेक्ट कीजिए। इसके बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जायेगा।

अब अपने बाए तरफ लिखे हुए न्यू पोस्ट बटन पर क्लिक करे और अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू करें।

है न आसान। हर पोस्ट लिखने के बाद उसे पुब्लिश करना न भूलें। 

आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा।

पसंद आया हो तो शेयर ज़रूर करें।
धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

फ्री होस्टिंग और पेड होस्टिंग का फर्क | Free vs Paid hosting

ब्लॉग। How to create a Blog Hindi। ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉग्गिंग के फायदे, Advantages of blogging

This Blog is protected by DMCA.com