वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये । How to blog on Wordpress

नमस्ते दोस्तों,
आपने हमारे पिछले पोस्ट में देखा की ब्लॉगर इस जानी मानी जगह पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं। अगर नही पढ़ा हो तो आप हमारा पिछला पोस्ट पढ़ सकते हैं।

मुझे पता हैं की आपमेसे कई लोग होंगे जिन्हें वर्डप्रेस इस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे मे पता होगा। और अगर आपको पता नही हैं तो आप इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़े और जानिए की वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग कैसे करें।

वर्डप्रेस ये ब्लॉगर की ही तरह ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं पर दोनो में फर्क हैं। ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनो ही फ्री हैं लेकिन वर्डप्रेस मे आप अपने ब्लॉग को अपग्रेड कर के खुद होस्ट कर सकते हैं। ब्लॉगर ये पूरी तरह से फ्री हैं और आपको फ्री होस्टिंग देता हैं और वर्डप्रेस भी देता हैं। लेकिन वर्डप्रेस पर आप आगे बढ़ कर अपग्रेड कर सकते हैं और खुद ही अपने ब्लॉग को होस्ट कर सकते है।

अब आप परेशानी मे होंगे की ये होस्टिंग क्या हैं। होस्टिंग के बारे में में अपने अगले पोस्ट में लिखने वाला हु, तो पढ़ना ना भूलें।

अब आते हैं हमारे मुद्दे पे की वर्डप्रेस पर कैसे ब्लॉग करें।

तो सबसे पहले आप Wordpress.com पर जाये और log in ढूंढ कर उसपे क्लिक करे।
इसके बाद register पर क्लिक करे।
अगर आप मोबाइल पर हैं तो आपको ऐसी स्क्रीन दिखेगी।


इसके बाद Start with a blog पर क्लिक करें। अगर आप चाहे तो Start with a website पर क्लिक कर के भी एक वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन इसके आपको पैसे लग सकते हैं इसलिए पहला ऑप्शन ही लें।

इसके बाद आपको एक template लेने को कहा जायगा, आप अपना मनपसंद डिजाईंन सेलेक्ट कर सकते हैं।



फिर आपको एक प्लान लेने को कहा जायेगा तो नीचे जाके Start for free पर क्लिक करें।

फिर अपना email id और बाकी details डालकर वर्डप्रेस पर account बनाएं। इस प्रकार से आपका account तैयार हो जायेगा।

इस प्रकार से आपने वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना लिया।

पसंद आया तो शेयर ज़रूर करें।

Comments

Popular posts from this blog

फ्री होस्टिंग और पेड होस्टिंग का फर्क | Free vs Paid hosting

ब्लॉग। How to create a Blog Hindi। ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉग्गिंग के फायदे, Advantages of blogging

This Blog is protected by DMCA.com