Posts

Showing posts from July, 2017

फ्री होस्टिंग और पेड होस्टिंग का फर्क | Free vs Paid hosting

Image
तो नमस्ते दोस्तों, पिछले पोस्ट में हमने आपको यहाँ बताया था की godaddy से होस्टिंग कैसे खरीदते हैं। और अब मैं इस पोस्ट में   क्या हमने होस्टिंग खरीदनी चाहिए या नहीं।  इसपर मेरे विचार बताये जायेंगे।  आगे बढ़ने से पहले मैं आपको पहले से ही यह बता दू की मैं ब्लॉग्गिंग जगत से ४ वर्ष से जुड़ा हु और मैंने फ्री और साथ ही पेड होस्टिंग का अनुभव  हैं।  इसीलिए इस पोस्ट में मैं आपसे अपना अनुभव बांटने वाला हु। फ्री होस्टिंग  यह काफी प्रसिद्धत प्रकार हैं होस्टिंग का क्युकी यह फ्री में मिलता हैं वो  भी सारे लोगो को।  मेरा तो मन्ना हैं की अगर आपको ब्लॉग्गिंग करना  हैं तोह आप फ्री होस्टिंग से ही शुरू करें, फिर जब आपका ब्लॉग्गिंग पर हाथ बैठ जाए तो आप पेड होस्टिंग पर जाए इससे आपको कई फायदे होंगे और आपको कई प्रकार के अनुभव मिलेंगे।  लेकिन मैं ऐसा नहीं कह रहा की फ्री होस्टिंग यह सही नहीं है, बस मैं आपसे इतना कहना चाहता हूँ की अगर आप ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करना चाहते हैं तो आप फ्री होस्टिंग से ही शुरू करें। क्यूंकि अगर आप शुरुवात में ही पेड होस्टिंग पे जायेंगे और अगर आप सफल नहीं हुए तो फिर आपको दुः

GoDaddy से hosting कैसे खरीदे | How to purchase hosting for blog

Image
नमस्कार दोस्तों, हिन्दीयनलॉग के इस नए ब्लॉग पोस्ट में आपका फिर एक बार स्वागत हैं, पिछले बार हमने ये सीखा था की ब्लॉगर और वर्डप्रेस जैसी वेब्सीटेस पर हम ब्लॉग कैसे बना सकते हैं. देखने में तो ये काफी आसान लग रहा था. हमने आपको पहले ही बताया था की ब्लॉगर और वर्डप्रेस ये ऐसी सर्विसेज हैं जो आपको फ्री में ब्लॉग बनाने का मौका देती हैं लेकिन अगर आप होस्टेड ब्लॉग बनाते हैं तो आपकी खुद की एक अलग आइडेंटिटी बन जाती हैं इंटरनेट पे. ये सब आपको तब समझ में आ जायेगा जब आप लोग इंटरनेट पर कई प्रकार के ब्लोग्स पढ़ेंगे। इस ब्लॉग को मैंने इसलिए बनाया है ताकि मैं आप के जैसे ब्लोग्गेर्स की मदत कर सकू और आपको बता सकू की ब्लॉग्गिंग कर के आप क्या क्या काम कर सकते हैं. होस्टिंग क्या हैं।  अब आप इस पोस्ट पर यह तो पढोगे ही की GoDaddy से होस्टिंग , लेकिन अगर आपको ये पता ही नहीं होगा की होस्टिंग  है तो आप होस्टिंग तो खरीद  लेंगे लेकिन आपको समझेगा  ही नहीं  आपने आखिर लिया क्या है और उसका उपयोग क्या है।  इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये अगर आप वेब होस्टिंग खरीदने में उत्सुक हैं तो आप जान ले की होस्टिंग आखिर होती  

This Blog is protected by DMCA.com