Posts

Showing posts from August, 2017

ब्लॉग्गिंग के फायदे, Advantages of blogging

Image
आपने कई ब्लॉगर्स से सुना होगा की ब्लॉग्गिंग के कितने सारे फायदे होते हैं, लेकिन उन सबके विचार एक जैसे ही हैं।  सारे ब्लोग्गेर्स आपको एक जैसी ही जानकारी देते हैं और बताते हैं की ब्लॉग्गिंग से आपकी आदते सुधर जाती हैं इत्यादि।  लेकिन आज मैं आपको अपना अनुभव बताने वाला हु की ब्लॉग्गिंग के कारण मुझे क्या क्या फायदे हुए और मुझमे क्या क्या परिवर्तन हुए। १. टायपिंग गति में बढ़ाव  जी हाँ आपने सही पढ़ा ब्लॉग्गिंग करते करते यर पता ही नहीं चला की मेरी टाइपिंग स्पीड कैसे इतनी ज़्यादा बढ़ गयी। मैं करीबन ४ साल से ब्लॉग्गिंग जगत से जुड़ा हु लेकिन शुरुवात में मुझे काफी दिक्कत गयी ब्लोग्स बनाने में और वजह थी मेरी टाइपिंग स्पीड।  पहले मुझे एक मामूली सा ५०० शब्दों का ब्लॉग पोस्ट लिखने में इतना टाइम लग जाता था की दूसरा काम करने में ध्यान ही नहीं लगता था और मैं थक जाता था।  लेकिन अब परिस्तिथि बिल्कुल विपरीत हैं, अभी १५०० शब्दों का भी अगर कोई ब्लॉग पोस्ट लिखना हो तोह , मुझे बोहोत कम समय लगता हैं।  इसका श्रेय मैं दूंगा ब्लॉग्गिंग को, जिसके कारण मेरी टाइपिंग स्पीड इतनी बढ़ी की आज ,एआईएम अपने मन में आयी बात

This Blog is protected by DMCA.com