Posts

ब्लॉग्गिंग के फायदे, Advantages of blogging

Image
आपने कई ब्लॉगर्स से सुना होगा की ब्लॉग्गिंग के कितने सारे फायदे होते हैं, लेकिन उन सबके विचार एक जैसे ही हैं।  सारे ब्लोग्गेर्स आपको एक जैसी ही जानकारी देते हैं और बताते हैं की ब्लॉग्गिंग से आपकी आदते सुधर जाती हैं इत्यादि।  लेकिन आज मैं आपको अपना अनुभव बताने वाला हु की ब्लॉग्गिंग के कारण मुझे क्या क्या फायदे हुए और मुझमे क्या क्या परिवर्तन हुए। १. टायपिंग गति में बढ़ाव  जी हाँ आपने सही पढ़ा ब्लॉग्गिंग करते करते यर पता ही नहीं चला की मेरी टाइपिंग स्पीड कैसे इतनी ज़्यादा बढ़ गयी। मैं करीबन ४ साल से ब्लॉग्गिंग जगत से जुड़ा हु लेकिन शुरुवात में मुझे काफी दिक्कत गयी ब्लोग्स बनाने में और वजह थी मेरी टाइपिंग स्पीड।  पहले मुझे एक मामूली सा ५०० शब्दों का ब्लॉग पोस्ट लिखने में इतना टाइम लग जाता था की दूसरा काम करने में ध्यान ही नहीं लगता था और मैं थक जाता था।  लेकिन अब परिस्तिथि बिल्कुल विपरीत हैं, अभी १५०० शब्दों का भी अगर कोई ब्लॉग पोस्ट लिखना हो तोह , मुझे बोहोत कम समय लगता हैं।  इसका श्रेय मैं दूंगा ब्लॉग्गिंग को, जिसके कारण मेरी टाइपिंग स्पीड इतनी बढ़ी की आज ,एआईएम अपने मन में आयी बात

फ्री होस्टिंग और पेड होस्टिंग का फर्क | Free vs Paid hosting

Image
तो नमस्ते दोस्तों, पिछले पोस्ट में हमने आपको यहाँ बताया था की godaddy से होस्टिंग कैसे खरीदते हैं। और अब मैं इस पोस्ट में   क्या हमने होस्टिंग खरीदनी चाहिए या नहीं।  इसपर मेरे विचार बताये जायेंगे।  आगे बढ़ने से पहले मैं आपको पहले से ही यह बता दू की मैं ब्लॉग्गिंग जगत से ४ वर्ष से जुड़ा हु और मैंने फ्री और साथ ही पेड होस्टिंग का अनुभव  हैं।  इसीलिए इस पोस्ट में मैं आपसे अपना अनुभव बांटने वाला हु। फ्री होस्टिंग  यह काफी प्रसिद्धत प्रकार हैं होस्टिंग का क्युकी यह फ्री में मिलता हैं वो  भी सारे लोगो को।  मेरा तो मन्ना हैं की अगर आपको ब्लॉग्गिंग करना  हैं तोह आप फ्री होस्टिंग से ही शुरू करें, फिर जब आपका ब्लॉग्गिंग पर हाथ बैठ जाए तो आप पेड होस्टिंग पर जाए इससे आपको कई फायदे होंगे और आपको कई प्रकार के अनुभव मिलेंगे।  लेकिन मैं ऐसा नहीं कह रहा की फ्री होस्टिंग यह सही नहीं है, बस मैं आपसे इतना कहना चाहता हूँ की अगर आप ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करना चाहते हैं तो आप फ्री होस्टिंग से ही शुरू करें। क्यूंकि अगर आप शुरुवात में ही पेड होस्टिंग पे जायेंगे और अगर आप सफल नहीं हुए तो फिर आपको दुः

GoDaddy से hosting कैसे खरीदे | How to purchase hosting for blog

Image
नमस्कार दोस्तों, हिन्दीयनलॉग के इस नए ब्लॉग पोस्ट में आपका फिर एक बार स्वागत हैं, पिछले बार हमने ये सीखा था की ब्लॉगर और वर्डप्रेस जैसी वेब्सीटेस पर हम ब्लॉग कैसे बना सकते हैं. देखने में तो ये काफी आसान लग रहा था. हमने आपको पहले ही बताया था की ब्लॉगर और वर्डप्रेस ये ऐसी सर्विसेज हैं जो आपको फ्री में ब्लॉग बनाने का मौका देती हैं लेकिन अगर आप होस्टेड ब्लॉग बनाते हैं तो आपकी खुद की एक अलग आइडेंटिटी बन जाती हैं इंटरनेट पे. ये सब आपको तब समझ में आ जायेगा जब आप लोग इंटरनेट पर कई प्रकार के ब्लोग्स पढ़ेंगे। इस ब्लॉग को मैंने इसलिए बनाया है ताकि मैं आप के जैसे ब्लोग्गेर्स की मदत कर सकू और आपको बता सकू की ब्लॉग्गिंग कर के आप क्या क्या काम कर सकते हैं. होस्टिंग क्या हैं।  अब आप इस पोस्ट पर यह तो पढोगे ही की GoDaddy से होस्टिंग , लेकिन अगर आपको ये पता ही नहीं होगा की होस्टिंग  है तो आप होस्टिंग तो खरीद  लेंगे लेकिन आपको समझेगा  ही नहीं  आपने आखिर लिया क्या है और उसका उपयोग क्या है।  इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये अगर आप वेब होस्टिंग खरीदने में उत्सुक हैं तो आप जान ले की होस्टिंग आखिर होती  

वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये । How to blog on Wordpress

Image
नमस्ते दोस्तों, आपने हमारे पिछले पोस्ट में देखा की ब्लॉगर इस जानी मानी जगह पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं। अगर नही पढ़ा हो तो आप हमारा पिछला पोस्ट पढ़ सकते हैं। मुझे पता हैं की आपमेसे कई लोग होंगे जिन्हें वर्डप्रेस इस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे मे पता होगा। और अगर आपको पता नही हैं तो आप इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़े और जानिए की वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग कैसे करें। वर्डप्रेस ये ब्लॉगर की ही तरह ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं पर दोनो में फर्क हैं। ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनो ही फ्री हैं लेकिन वर्डप्रेस मे आप अपने ब्लॉग को अपग्रेड कर के खुद होस्ट कर सकते हैं। ब्लॉगर ये पूरी तरह से फ्री हैं और आपको फ्री होस्टिंग देता हैं और वर्डप्रेस भी देता हैं। लेकिन वर्डप्रेस पर आप आगे बढ़ कर अपग्रेड कर सकते हैं और खुद ही अपने ब्लॉग को होस्ट कर सकते है। अब आप परेशानी मे होंगे की ये होस्टिंग क्या हैं। होस्टिंग के बारे में में अपने अगले पोस्ट में लिखने वाला हु, तो पढ़ना ना भूलें। अब आते हैं हमारे मुद्दे पे की वर्डप्रेस पर कैसे ब्लॉग करें। तो सबसे पहले आप Wordpress.com पर जाये और log in ढूंढ कर उसपे क्लिक करे। इसके ब

Blogger पे ब्लॉग कैसे बनाये । How to create a blog on Blogger

Image
नमस्ते, आपका इस हिन्दीयनलॉग में फिर से स्वागत हैं। पिछले पोस्ट मे आपने ये जाना था की ब्लॉग क्या होता हैं और कुछ वेबसाइट्स के बारे में जाना था जो आपको ब्लॉग बनाने का प्लेटफॉर्म देते हैं। इस पोस्ट मे हम ये जानेंगे की ब्लॉगर Blogger.com, इस नामांकित वेब्साइट पर ब्लॉग रेजिस्टर करे। तो बिना समय गवाए हम शुरू करते है की ब्लॉगर पे ब्लॉग कैसे बनाये । सबसे पहले आपको करना क्या हैं, की blogger.com पे जाएं और अपने जीमेल (gmail) अकाउंट से लॉग इन करे। इसके बाद आपको बाई तरफ new Blog लिखा हुआ दिखेगा, बस वहां पर क्लिक करें।  अब आपके स्क्रीन पर आपको कहा जायेगा की अपने ब्लॉग का नाम, अड्रेस और थीम डालिये। आप अपने मन से नाम डालिये और थीम सेलेक्ट कीजिए। इसके बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जायेगा। अब अपने बाए तरफ लिखे हुए न्यू पोस्ट बटन पर क्लिक करे और अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू करें। है न आसान। हर पोस्ट लिखने के बाद उसे पुब्लिश करना न भूलें।  आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो शेयर ज़रूर करें। धन्यवाद।

ब्लॉग। How to create a Blog Hindi। ब्लॉग कैसे बनाये

Image
ब्लॉग, आज के ज़माने मे ये शब्द सबके ध्यान मे रहता ही हैं। आजकल हुमे कई लोग मिलते है जो पेशे से ब्लॉगर रहते हैं। अब कई लोगो को ये सुनकर आश्चर्य होता हैं की ये आदमी सिर्फ एक ब्लॉग चलकर कैसे अपनी ज़िन्दगी चला रहा हैं। इसका जवाब आपको आगे मिलेगा। इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़िए और जानिए की आप भी ब्लॉगिंग शुरू कर के कैसे कैसे अनुभव ले सकते हैं। ब्लॉग ये एक अंगेजी शब्द है जिसे पूरी तरह से वेबलॉग कहा जाता हैं। ब्लॉग एक आदमी की डायरी होती हैं जिससे वो आदमी अपनी बातें लोगो के साथ बाट सकता हैं। साथ ही वो लोगो की मदद् भी कर सकता है। लोगो को ज़रूरी खबरे देते हुए वो भलाई का काम भी कर सकता है। अब सवाल ये उठता है की ब्लॉग को बनाये कैसे, तो इसका जवाब काफी आसान हैं। इस दुनिया में कई कंपनियां हैं जो आपको बिना पैसे खर्च किये ब्लॉग बनाने मे मदत करती है। उनमेसे कुछ पर लाजवाब वेबसाइट्स के बारे में में अभी बताने वाला हु। १. ब्लॉगर जी हां ब्लॉगर उस व्यक्ति को कहा जाता हैं जो ब्लॉग लिखता हैं। पर हमारे इस विश्व में एक ऐसी वेब्साइट हैं जो लोगो को मुफ़्त मे ब्लॉग बनाने का मौका देती है। बस आपको करना क्या है

This Blog is protected by DMCA.com