Privacy Policy

इस प्राइवसी पॉलिसी साइट यूज़ करने से पहले पूरी तरह से पढ़े, इससे आपको काफी जानकारी मिलेगी और आपको काफी कुछ पता चलेगा की इस साइट को यूज़ करते वक़्त आपकी कौनसी जानकारी ली जाती हैं और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाता हैं।

हम आपको बता दे की आप जब इस ब्लॉग पर आते हैं तो आप से कई प्रकार की जानकारी ली जाती है।

आपकी जानकारी जैसे आपकी आयपी या आईपी एड्रेस, आपकी लोकेशन, आपका ऑपरेटिंग सिस्टम, आपका ब्राउज़र वगेरे जैसी जानकारियां आपसे ली जाती हैं।  घबराईये मत आपकी  हम किसीको नहीं देते हैं बल्कि इस जानकारी का इस्तेमाल हम इस प्रकार से करते हैं की हम आपको हमारे इस ब्लॉग को देखने का जरिया आसान बना दे।  मतलब आप हमारे ब्लॉग को आसानी से पढ़ सके ऐसा हम अपने ब्लॉग को बनाते है।

आप जब हमारे ब्लॉग पर कमेंट करते हैं या हमारे ब्लॉग पर ईमेल सब्सक्रिप्शन करते हैं तो आप से आपका ईमेल नाम और वेबसाइट ली जाती हैं।  इस जानकारी का उपयोग हम आपको नए पोस्ट्स का ईमेल  करते हैं।  हम आपके ईमेल किसीको बेचते नहीं इसलिए घबराईये मत।

अब आपको क्यूकीस के बारे में बताते हैं।  कूकीज वो फाइल्स हैं जो आपके कंप्यूटर या फ़ोन में अपने आप सेव हो जाती है जब आप कोई  भी साइट का इस्तेमाल करते हैं। यह ब्लॉग आपके डिवाइस की कूकीज का इस्तेमाल करता हैं ताकि यहाँ जल्दी से लोड हो सके और आपको इसे इस्तेमाल करने में मजा आ सके।

Comments

Popular posts from this blog

फ्री होस्टिंग और पेड होस्टिंग का फर्क | Free vs Paid hosting

ब्लॉग। How to create a Blog Hindi। ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉग्गिंग के फायदे, Advantages of blogging

This Blog is protected by DMCA.com